पणजी : प्रसिद्ध पॉप गायक रेमो फर्नांडिस आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि अपने जीवन में पहली बार महसूस किया कि कोई ऐसा आंदोलन है जो शामिल होने लायक है. फर्नांडिस ने कहा कि विगत दो से तीन दशकों से वह राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों पर गीत लिख रहे हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, लोग मुझसे राजनीति में आने को कह रहे हैं. मैं इस कारण से राजनीति में नहीं आ रहा था कि हर पार्टी मुसीबत है. फर्नांडिस अपने ओ मेरी मुन्नी और हम्मा हम्मा जैसे गीतों के लिए जाने जाते हैं. आप की तारीफ करते हुए फर्नांडिस ने कहा कि वर्षों तक बाहर से व्यवस्था को बदलने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के बाद यह जबरन एक राजनैतिक दल बना.
उन्होंने कहा, महात्मा गांधी के समय नेता भद्र लोग थे लेकिन आज वे अपराधी हैं. फर्नांडिस ने कहा कि यह शर्मनाक है कि अन्ना हजारे जैसे वृद्ध व्यक्ति को अनशन पर जाना पड़ा और महसूस किया कि देश में नेता अगले उपवास के दौरान उनका निधन होने की प्रतीक्षा कर रहे थे ताकि वे गड़बड़ी जारी रख सकें.
फर्नांडिस के साथ सामाजिक कार्यकर्ता ऑस्कर रिबेलो आप में शामिल हुए हैं. दोनों दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद आप में शामिल हुए हैं. दोनों ने साफ कर दिया है कि वे कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे.