मुंबई : दूसरे अभिनेताओं के साथ सोहा को रोमांस करता देख कुणाल खेमू को ईर्ष्या होती है तो यही हाल सोहा का भी है. वे भी जब कुणाल को दूसरी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते देखती हैं तो उन्हें भी ईर्ष्या होती है.
सोहा ने कहा, जिसे आप पसंद करते हैं उसे दूसरों के साथ पर्दे पर रोमांस करता देखना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. मैं भी जब कभी कुणाल को दूसरी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते देखती हूं तो मुझे भी ईर्ष्या होती है हालांकि मैं यह दिखाती नहीं हूं. कुणाल भी मुझे दूसरे अभिनेताओं के साथ देख ईर्ष्या से भर उठते हैं. अभिनेता सैफ अली खान छोटी बहन सोहा और कुणाल खेमू काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनकी शादी को लेकर अक्सर अफवाहें उठती रहती हैं.
सोहा का मानना है कि किसी अभिनेता को डेट करना काफी मुश्किल है.उन्होंने कहा, एक दूसरे के मूड में आये उतार चढ़ाव और दैनिक कार्यों में सामंजस्य बिठाना काफी मुश्किल होता है. चूंकि हम अलग अलग फिल्मों में काम कर रहे होते हैं इसलिए यह जरुरी नहीं है कि हम दोनों की ही छुट्टियां एक ही समय पर हों, इसलिए हमारा दैनिक कार्यक्रम भी अलग होता है. सोहा की फिल्म जोए बी कारवाल्हो में कुणाल मेहमान भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म कल रिलीज होगी.फिल्म में अरशद वारसी, सोहा, जावेद जाफरी जैसे सितारे शामिल हैं.