जाने माने अभिनेता अरशद वारसी एक बार फिर मुन्ना भाई के दोस्त सर्किट बनने को बेताब हैं. अरशद ने कहा है कि वह संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई सीरीज की फिल्म में काम करने का इन्तजार कर रहे हैं.
गौर हो कि सन 2003 में आयी फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और 2006 में आयी ‘लगे रहो मुन्नाभाई काफी सफल साबित हुई थी. जिसके बाद दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. आने वाली फिल्म का नाम ‘मुन्नाभाई चले दिल्ली’ हो सकता है. बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है. इस समय अभिनेता संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल में साढ़े तीन साल की सजा काट रहे हैं, वह 1993 में अवैध रूप से हथियार रखने के दोषी पाये गये थे.