अगर बात जम गई तो जॉन अपनी पहली बायोपिक बना पाएंगे, जो जेआरडी टाटा के जीवन पर आधारित होगी. जाने-माने उद्योगपति के रोल में जॉन अब्राहम एक बायोपिक में नजर आ सकते हैं. मद्रास कैफे का यह निर्माता पूरी कोशिश में है कि यह संभव हो पाए. जॉन के एक करीबी ने बताया, अपने बैनर तले दो सफल फिल्में बनाने के बाद जॉन अब असली जीवन के हीरो पर कुछ करना चाह रहे हैं.
उन्होंने तीन टाइटल जेआरडी टाटा, जमशेद जी और टाटा सन्स अपने प्रोडक्शन हाउस की खातिर रजिस्टर्ड भी करवा लिये हैं. इससे लग रहा है कि वह इस प्रसिद्ध उद्योगपति की बायोपिक बनाने में रु चि रखते हैं. गौरतलब है कि जॉन अब्राहम अभी तक किसी भी बायोपिक का हिस्सा नहीं बने हैं और ऐसा करने की तमन्ना उन्होंने पहले भी जाहिर की थी। जॉन और जेआरडी के बीच समानता भी है. जेआरडी आधे पारसी थे और जॉन अब्राहम भी आधे पारसी हैं.
वे पारिसयों की जीवनशैली को अच्छी तरह से जानते हैं. इसलिए यह स्वाभाविक है कि वह उन्हें कई मामलों में ज्यादा रिसर्च की जरूरत नहीं होगी. कहा जा रहा है कि उन्हें पटकथा पर आगे बढ़ने के पहले कई औपचारिकताएं भी पूरी करना होगी. अगर यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ता है तो शायद इस फिल्म को शुजीत सरकार निर्देशित करें. बहरहाल, विक्की डोनर के निर्देशक का कहना है कि अभी तक तो कुछ भी तय नहीं हुआ है.