कंटरी सिंगर ब्लेक शेल्टन ने इन खबरों को हंसते हुए खारिज कर दिया कि वह अपनी पत्नी मिरांडा लैम्बर्ट से तलाक ले रहे हैं.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 37 वर्षीय शेल्टन के तलाक की खबरें पिछले सप्ताह उड़ी थीं जब कुछ टैब्लॉयड में कहा गया कि शेल्टन की शराब पीने की आदत से मिरांडा परेशान हैं और उनसे अलग होना चाहती हैं.
खबरों में यह भी कहा गया था कि शेल्टन ने मिरांडा को 10 करोड़ डालर मुआवजे के तौर पर देने के लिए कहा है. पूछे जाने पर शेल्टन ने कहा ‘‘क्या बात है ? मिरांडा और मैं इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि हमारे पास 10 करोड़ डॉलर हैं. कौन जानता है कि आप तलाक लेकर ही इतनी बड़ी रकम कमा सकते हैं.’’