मुंबई : रितिक रौशन की पत्नी सुजैन खान ने उन खबरों को गलत बताया है, जिसमें यह कहा गया है कि वे 100 करोड़ रुपये लेकर तलाक ले रही हैं. मीडिया में ऐसी खबरें आयीं थीं कि वह 100करोड़ रुपये लेकर तलाक दे रही हैं.
सुजैन खान ने कहा कि जब मैंने 100 करोड़ रुपये के सेटलमेंट की खबर पढ़ी तो मुझे बेहद निराशा हुई. ये खबरें पूरी तरह से काल्पनिक है और इन खबरों में जरा भी सच्चाई नहीं है. ऋतिक और मेरे मन में एक दूसरे के प्रति सम्मान रहता है. मैं सभी से अपील करती हूं कि लोग हमारी निजता का ख्याल करें.
उल्लेखनीय है किरितिकरौशन ने अभी हाल ही में एक बयान जारी कर कहा था कि सुजैन उनसे अलग रहना चाहती है. मीडिया में ऐसी भी खबरें आयीं थीं कि अर्जुन रामपाल के कारण सुजैन ने रितिक से तलाक मांगा था. अर्जुन का कहना था कि रितिक रौशन और सुजैन खान के बीच तलाक के लिए वह जिम्मेवार नहीं है.