नयी दिल्ली : क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की रहने वाली हैं? अगर नहीं तो जान लें, क्या आपको भरोसा नहीं हो रहा है, अरे भाई ऐसा हम नहीं बल्कि निर्वाचन आयोग कह रहा है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट में ऐश्वर्या राय के नाम के साथ ही उनकी फोटो और पिता का नाम भी दर्ज है. कलेक्टर एलएस केन ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.
यूं तो मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगते ही रहते हैं, लेकिन जिस प्रकार सूची में फिल्मी सितारों के नाम जुड़ने लगे हैं, उससे निर्वाचन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है. बगीचा विकासखंड अंतर्गत गांव घुघरी पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां के मतदान केंद्र क्रमांक 15 के मतदाता क्रमांक 102 में 23 वर्षीय ऐश्वर्या राय पिता दिनेश राय का नाम दर्ज है.
इतना ही नहीं, उनकी फोटो भी लगायी गयी है. ऐश्वर्या राय को मकान क्रमांक 376 का निवासी होना बताया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें मतदाता सूची में ऐश्वर्या का नाम जुड़े होने की जानकारी विधानसभा चुनाव के दौरान हुई.