बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म ‘अजहर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जीवन पर आधारित है. ट्रेलर देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनके जीवन में आये उतार-चढ़ावों को दिखाया गया है. फिल्म में अभिनेत्री प्राची देसाई और नरगिस फाखरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म में उनके क्रिकेट लाईफ से लेकर लव लाईफ के बारे में बताया गया है. वर्ष 2000 में उनपर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा था. फिलम में अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन का किरदार प्राची देसाई ने निभाया है जबकि उनकी दूसरी पत्नी का किरदार संगीता बिजलानी का किरदार नरगिस ने निभाया है.
कुछ दिनों पहले ही फिल्ममेकर्स ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें अजहरुद्दीन इमरान को क्रिकेट के गुर सीखाते नजर आ रहे थे. अजहरुद्दीन इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. फिल्म में लारा दत्ता और गौतम गुलाटी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म आगामी 13 मई को रिलीज हो रही है.