होली के दिन सभी बॉलीवुड कलाकार त्योहार मनाने में व्यस्त रहे और कई कार्यक्रमों में शिरकत भी की. ऐसे में अभिनेत्री सनी लियोनी भी एक कार्यक्रम का हिस्सा बनीं. लेकिन यहां एक रिपोर्टर के अभद्र सवाल पर सनी लियोनी का इतना गुस्सा किया कि उन्होंने उस रिपोर्टर को थप्पड़ रसीद कर दिया.
अंग्रेजी अखबार मिड डे में छपी खबर के अनुसार एक रिपोर्टर ने सनी से अभद्र सवाल पूछा. इसके बाद भी सनी लियोनी ने धैर्य रखते हुए दोबारा वह सवाल पूछने को कहा. रिपोर्टर ने जब दोबारा पूछा तो सनी अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने रिपोर्टर को थप्पड जड़ दिया.
हालांकि सनी ने आयोजकों को निराश नहीं किया और इसके बाद भी कार्यक्रम में शिरकत की और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया. इस दौरान सनी के पति डेनियल बीवर भी उनके साथ मौजूद थे. सनी लियोनी सूरत के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी. उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.
डेनियल ने कहा,’ हम पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायेंगे. सनी ने अभद्र सवाल पूछने वाले रिपोर्टर को सही जवाब दे दिया है.’