लॉस एंजिलिस : ग्यान कोरिया की गुजराती फिल्म ‘द गुड रोड’ आस्कर के बेहतरीन विदेशी फिल्म पुरस्कार की दौड़ से बाहर हो गया है. ऐसा एकेडमी द्वारा हाल में हुयी चयन में इस फिल्म के स्थान नहीं बना पाने के कारण हुआ.
86 वें एकेडमी अवार्ड के लिए 76 फिल्मों में से नौ फिल्में अगले चरण में प्रवेश कर सकी है.
‘द लंच बॉक्स’ फिल्म का निर्माण करने वाले करण जाैहर, अनुराग कश्यप और निर्देशक रितेश बतरा ने खुले आम भारत के ऑस्कर कमेटी पर ‘द गुड रोड’ को भेजे जाने की निंदा की थी.