अभिनेता आमिर खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म धूम 3 प्रदर्शित हो गई है और लोगों द्वारा पसंद भी की जा रही है. फिल्म को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया गया है. आमिरखान, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा के अभिनय के सजी इस फिल्म को प्रोमोशन थोड़ा अलग तरीके से किया. आज हर कलाकार अपनी आने वाली फिल्म के प्रोमोशन के लिए टेलीविजन शो में जाता है.
पर आमिर खान फिल्म के प्रचार के लिए किसी भी शो का हिस्सा नहीं बनें. उधर रियलिटी शो बिग बॉस में हफ्ते भर से शो के होस्ट सलमान खान आमिर की धूम का जाप कर रहे हैं. इस रविवार को वो शो में आमिर खान के धूम 3 में प्रयोग किए गए हैट में नजर आएं साथ ही हर एपिसोड के अंत में वो धूम मचाले कह जाते हैं.
शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में 48 वर्षीय `मिस्टर परफेक्शनिस्ट` ने कहा कि मैं पूरा श्रेय सलमान को दूंगा. कुछ समय पहले मैंने उनसे बात की थी और उन्हें बताया कि `आपने मुझे पूरी तरह शर्मिंदा कर दिया और आप जो कर रहे हैं, हम उससे खुश हैं.
आमिर ने कहा कि सलमान ने कहा मैं जो कर रहा हूं मुझे करने दो. लेकिन यह उनका प्यार और लगाव है. मैं आशा करता हूं कि मैं भी उनके लिए कुछ कर सकूं और मैं यकीनन करूंगा.. आमिर को सलमान अभिनीत `जय हो` का बेसब्री से इंतजार है. वह मानते हैं कि फिल्म `अंदाज अपना अपना` के सह-अभिनेता सलमान पिछले कुछ वर्षों में एक अभिनेता के रूप में निखरे हैं. आमिर ने कहा कि मुझे यकीन है कि `जय हो` शानदार फिल्म होगी.