महानायक अमिताभ बच्चन बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड में स्टार ऑफ द मिलेनियम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बुधवार को बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड की घोषणा की गई.अमिताभ ने बुधवार को अपने ब्लॉग एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम पर लिखा, ‘‘दर्शक मेरे लिए खड़े हो गए…सबके सामने यह कितना शर्मिंदा करने वाला था. मैंने तुरंत ही सबको हाथ से बैठ जाने का इशारा किया…कुछ तो बैठ गए, पर कुछ खड़े ही रहे…यह और भी शर्मिदा करने वाला था.’’
इस सम्मान समारोह में सलमान खान, करीना कपूर, सन्नी लियोन, एली अवराम, नकुल मेहता और मुक्ति मोहन द्वारा कुछ जबर्दस्त प्रस्तुतियां भी दी गईं.