बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म ‘कमांडो 2’ की शूटिंग मुंबई के बायकुला में शुरु हो गई है. विपुल शाह के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर विद्युत खासा उत्साहित है. उनका कहना है कि फिल्म में एक्शन के साथ-साथ दर्शकों को एक अच्छी कहानी भी देखने को मिलेगी.
इस फिल्म की पहली किस्त ‘कमांडो’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर दर्शक भी खासा उत्साहित है. इस फिल्म से दर्शकों को ज्यादा उम्मीद बढ़ गई है. वहीं विद्युत भी इस फिल्म को लेकर पूरी तैयारी कर रहे हैं. ‘कमांडो’ के निर्माता भी विपुल शाह ही थे. वे अपने एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
‘कमांडो’ में विद्युत ने अपने एक्शन सीन से दर्शकों को चौंका दिया था. विद्युत इससे पहले ‘फोर्स’ और ‘बुलेट राजा’ में भी नजर आ चुके हैं. ‘कमांडो’ के निर्देशक देवेन भोजानी हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि विद्युत अपनी इस नयी फिल्म में दर्शकों को कितना लुभा पाते हैं.