बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और आलिया भट्ट की जल्द ही गौरी शिंदे की आगामी फिल्म में नजर आयेंगे. फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरु हो चुकी है. शूटिंग की कुछ तसवीरें सोशल साइट पर वायरल हुई है जो खासा सुर्खियां बटोर रही है. दोनों पहली बार एकसाथ इस फिल्म में नजर आनेवाले हैं.
वायरल हुई तसवीरों में शाहरुख-आलिया के अलावा फिल्म की टीम भी नजर आ रही है. शाहरुख का लुक उनकी आगामी दोनों फिल्में ‘फैन’ और ‘रईस’ से थोड़ा हटकर नजर आ रही है. वहीं आलिया थोड़ी कैजुअल दिखाई दे रही हैं. फिल्म की शूटिंग गोवा के दक्षिण कैरमबोलिम की जुआरी नदी में हो रही है.
गौरी ने अपने एक बयान में कहा था कि,’ यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म होगी लेकिन थोड़ा हटकर, थोड़ा इंतजार किजिये.’ वहीं शाहरुख भी इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश है. वहीं खबरों की मानें तो फिल्म एक ऐसी कहानी होगी जिसमें एक लड़की को अपने उम्र से बड़े उम्र के लड़के से प्यार हो जाता है.
शाहरुख पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में नजर आयेंगे. इसके अलावा वे फिल्म ‘फैन’ में डबल रोल में नजर आयेंगे. आलिया जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान के साथ आगामी फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में दिखाई देंगी.