बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘काबिल’ की रिलीज डेट आउट हो चुकी है. फिल्म में 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे डायरेक्टर राकेश रोशन ने रिलीज डेट का खुलासा किया है. रितिक और यामी की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में नजर आनेवाली हैं.
Advertisement
26 जनवरी को अक्षय नहीं रितिक की ”काबिल” होगी रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘काबिल’ की रिलीज डेट आउट हो चुकी है. फिल्म में 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे डायरेक्टर राकेश रोशन ने रिलीज डेट का खुलासा किया है. रितिक और यामी की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में नजर आनेवाली हैं. एक […]
एक अंग्रेजी खबर के अनुसार राकेश रोशन का कहना है कि,’ इस साल कई मेजर डेट्स पहले ही बुक हो चुकी है इसलिये हमने 26 जनवरी 2017 को रिजर्व कर लिया है. इसी तारीख को हम ‘काबिल’ रिलीज करेंगे. हमें इस फिल्म को रिलीज करने की कोई जल्दी नहीं है.’
उन्होंने आगे बताया,’ फिल्म की कहानी मुझे और रितिक दोनों को बहुत अच्छी लगी थी. रितिक ने इससे पहले कभी ऐसी थ्रिलर फिल्म में काम नहीं किया है. ऐसे फिल्म पहले नहीं बनी है. फिल्म में संजय गुप्ता (डायरेक्टर) और मेरे स्टाइल का मिश्रण होगा.’ इस फिल्म को लेकर यामी गौतम खासा उत्साहित हैं.
यामी की फिल्म ‘सनम रे’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. वहीं रितिक इनदिनों आगामी फिल्म ‘मोहन जोदाड़ो’ की शूटिंग कर रहे हैं. आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में रितिक एकबार फिर एक्शन अवतार में नजर आयेंगे.
आपको बता दें कि इस साल 26 जनवरी के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ रिलीज हुई थी. वर्ष 2015 को भी 26 जनवरी के मौके पर अक्षय की ही फिल्म ‘बेबी’ रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ा से ज्यादा की कमाई की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement