28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2013 के आइटम गीतों ने ठुमकने पर मजबूर कर दिया

साल 2013 आइटम गीतों के मामलों में काफी खास रहा. हर साल की तरह इस साल भी आइटम गीतों की धूम रही. रेस 2 से लेकर शूटआउट एट वडाला और आर . . . राजकुमार के आइटम गीतों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. साल के पहले महीने ही रेस 2 के दो […]

साल 2013 आइटम गीतों के मामलों में काफी खास रहा. हर साल की तरह इस साल भी आइटम गीतों की धूम रही. रेस 2 से लेकर शूटआउट एट वडाला और आर . . . राजकुमार के आइटम गीतों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. साल के पहले महीने ही रेस 2 के दो गीत पार्टी ऑन माय माइंड और लत लग गई जैसे आइटम गीतों ने लोगों को लुभाया. शूटआइट एट वडाला और आर राजकुमार जैसी फिल्मों में बबली बदमाश और गंदी बात जैसे गीतों की भरमार थी. शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर चेन्नई एक्सप्रेस में उनपर और प्रियमणी पर वन टू थ्री फोर जैसा आइटम गीत फिल्माया गया.

शाहिद कपूर और रणवीर कपूर ने अपने घाघरा और धतिंग नाच जैसे गीतों से लोगों को झूमाया.

साल भर में रिलीज फिल्मों में करीब 2 दर्जन आइटम गीत थे, जो अभी तक लोगों की जुबां पर हैं. हर ऑटो रिक्शा, हर बर्थडे पार्टी, हर डिस्को की जान बन गए हैं यो आइटम गीत.

अधिक तस्वीरों के लिए क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें