बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के से आने वाले नए वर्ष के अवसर पर लोग कार्यक्रम करवाने के लिए मुंहमांगी रकम देने के लिए तैयार हैं. 31 दिसंबर की शाम को होने वाले इस शो में अपनी सात मिनट की प्रस्तुति के लिए प्रियंका ने छह करोड़ रुपये मांगे हैं.
माना जा रहा है कि आयोजक शो के टिकटों से होने वाली कमाई को देखते हुए प्रियंका को मुंहमांगी रकम देने को तैयार हो गए. आयोजकों की मार्केटिंग टीम ने इस कार्यक्रम का प्रमोशन पहले ही शुरू कर दिया था.
प्रियंका के प्रवक्ता ने हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि प्रियंका ने इससे पहले नए वर्ष की पूर्वसंध्या पर कोई शो नहीं किया है. इस लिहाज से उनके लिए यह बड़ी डील मानी जा रही है.