मुंबई : ‘धूम’ श्रृंखला की फिल्मों के स्थाई चेहरा रहे अभिनेता अभिषेक का कहना है कि वह इस फिल्म के नायक हैं और उनके एवं सह अभिनेता उदय चोपड़ा के बिना यह फिल्म बनाई ही नहीं जा सकती थी.
धूम श्रृंखला की इस तीसरी फिल्म में अभिषेक और उदय एक बार फिर से जय दीक्षित और अली अकबर के अपने पुराने किरदार में नजर आएंगे, जबकि आमिर खान और कटरीना कैफ इस फिल्म में नाकारात्मक भूमिका में दिखेंगी.
अभिषेक ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘धूम मेरी फिल्म है और मैं इसका नायक हूं. कोई भी मुझसे वह नहीं छीन सकता. चाहे आप बड़े अभिनेता हो या छोटे, लेकिन ‘धूम’ जय और अली के बारे में हैं. अगर ‘धूम’ में जय और अली नहीं होंगे, तो यह फिल्म भी नहीं होगी.’’