मुंबई : असहिष्णुता पर बहस के दौरान ‘देश छोड़ने’ की टिप्पणी करने को लेकर हाल ही में विवादों में घिरे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने आज कहा कि उनका मतलब यह कभी नहीं था कि वह देश छोडना चाहते हैं या भारत असहिष्णु है.
Advertisement
कभी नहीं कहा कि भारत असहिष्णु है या देश छोड़ना चाहता हूं : आमिर
मुंबई : असहिष्णुता पर बहस के दौरान ‘देश छोड़ने’ की टिप्पणी करने को लेकर हाल ही में विवादों में घिरे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने आज कहा कि उनका मतलब यह कभी नहीं था कि वह देश छोडना चाहते हैं या भारत असहिष्णु है. आमिर (50) ने कहा कि भारत की तरह कोई भी देश […]
आमिर (50) ने कहा कि भारत की तरह कोई भी देश विविध नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां जन्मा और मैं यहीं मरुंगा.” उन्होंने 2006 की अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के 10 साल पूरा होने की पूर्व संध्या पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं कहा कि भारत असहिष्णु है या मैं देश छोड़ना चाहता हूं.
मैं उन लोगों की भी भावनाओं को समझता हूं जो आहत हुए हैं. मैं कहना चाहुंगा कि मेरे बयान को गलत रुप में समझा गया और कुछ हद तक मीडिया भी इसके लिए जिम्मेदार है. मैंने यहां जन्म लिया और यहीं मरुंगा.” उन्होंने कहा, ‘‘हमारा देश कई भाषाओं, संस्कृति के साथ विविधता भरा है…किसी अन्य देश में भारत जैसी विविधता नहीं है.”
आमिर ने कहा, ‘‘जब कभी मैं विदेश जाता हूं मैं दो हफ्ते से ज्यादा अपने देश से दूर नहीं रहता.” पिछले साल नवंबर में आमिर का बयान कि वह कई घटनाओं से चौकन्ना हो गए हैं और यहां तक कि उनकी पत्नी किरन राव ने कहा था कि उन्हें शायद देश छोड़ देना चाहिए. उनकी इस टिप्पणी से राष्ट्रव्यव्यापी रोष छा गया था. हाल ही में उन्हें ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड अंबेसडर से हटा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement