मुंबई : मुंबई ब्लास्ट केस में सजा काट रहे बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त को छुट्टी देने में ही दरियादिली नहीं दिखाई जा रही है, बल्कि उन्हें जेल के अंदर शराब तक परोसी जा रही है? बीजेपी लीडर और विधान परिषद में नेता विपक्ष विनोद तावड़े ने यह सनसनीखेज आरोप जड़ा है.
तावडे ने आरोप लगाया कि पुणे की यरवदा जेल में बंद संजय दत्त को बीयर और रम पहुंचाई जा रही है. तावडे ने कहा कि कुछ पुलिस अधिकारी संजय की मदद कर रहे हैं. तावडे शुक्रवार को विधान परिषद में नियम 260 के तहत महिलाओं पर बढते अत्याचार के प्रस्ताव पर बोल रहे थे. इस दौरान तावडे ने कहा कि जेल में सजा भुगत रहे आरोपियों पर नजर रखी जाती है, लेकिन जेल के कर्मचारियों के साथ साठगांठ करने पर संजय दत्त समेत शक्ति मिल घटना के आरोपियों को वीआईपी सुविधा मिलती है.
अपराध करने के बावजूद 93 प्रतिशत अपराधी मुक्त हैं. पुलिस कस्टडी में रहने वाले कैदी ही बलात्कार और अत्याचार जैसी घटनाओं के आरोपी साबित हुए हैं. लेकिन, फिर भी पुलिस अफसर उन पर मेहरबान होते है. उनका यह बयान पुलिस के मुंह पर तमाचा है. उल्लेखनीय है कि संजय को 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी पाया गया था. संजय को पांच साल की सजा हुई है.