24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानीमानी नृत्‍यांगना मृणालिनी साराभाई का निधन

जानीमानी नृत्‍यांगना-कलाकार और पद्म भूषण से सम्मानित मृणालिनी साराभाई का 97 साल की उम्र में गुरुवार को अहमदाबाद में निधन हो गया. बुधवार सुबह मृणालिनी साराभाई को अहमदाबाद के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी मृणालिनी साराभाई की बेटी मल्लिका साराभाई ने अपने फेसबुक पेज […]

जानीमानी नृत्‍यांगना-कलाकार और पद्म भूषण से सम्मानित मृणालिनी साराभाई का 97 साल की उम्र में गुरुवार को अहमदाबाद में निधन हो गया. बुधवार सुबह मृणालिनी साराभाई को अहमदाबाद के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी मृणालिनी साराभाई की बेटी मल्लिका साराभाई ने अपने फेसबुक पेज पर दी.

मृणालिनी साराभाई का जन्‍म 11 मई 1918 को केरल में हुआ था. उनके मां पूर्व सांसद अम्‍मू स्‍वामीनाथन थी जो दर्पणा एकेडमी (Darpana Academy of Performing Arts) की संस्‍थापक थी. अब इस एकेडमी का कार्यभार मृणालिनी साराभाई की बेटी मल्लिका साराभाई के कंधो पर है.

मृणालिनी साराभाई ने अपना बचपन स्विट्जरलैंड में बिताया था. यहां डेलक्रूज स्‍कूल से उन्‍होंने पश्चिमी तकनीक से नृत्‍य कलाएं सीखीं. उन्‍होंने शांति निकेतन से भी शिक्षा प्राप्‍त की. उन्‍होंने भारत लौटकर जानीमानी नृत्‍यांगना मीनाक्षी सुंदरम पिल्लई से भरतनाट्यम का प्रशिक्षण लिया था और फिर दक्षिण भारतीय शास्त्रीय नृत्य और पौराणिक गुरु थाकाज़ी कुंचू कुरुप से कथकली के शास्त्रीय नृत्य-नाटक में प्रशिक्षण लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें