मुंबई : करीब एक साल के बाद सलमान बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं. साल 2013 में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. अब 2014 की शुरुआत सलमान कर रहे हैं अपने भाई सोहैल खान के निर्देशन में बनीं फिल्म जय हो से. ‘जय हो’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक मिनट के इस ट्रेलर में सलमान अपने जाने-पहचाने एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं और खूब डायलॉग बाजी भी कर रहे हैं.
ट्रेलर की शुरुआत में सलमान अपनी लकी ब्रेसलेट को घुमाते नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री तब्बू उनकी बहन के रोल में हैं.सलमान यलो स्पोर्ट्स बाइक पर नजर आ रहे हैं और गुंडों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. इस ट्रेलर में डैनी भी दिख रहे हैं. सलमान खान के चाहने वालों के लिए इसमें भरपूर मसाला नजर आ रहा है.