चेन्नई : प्रख्यात अभिनेता कमल हसन ने आज कहा कि सेंसर बोर्ड के सदस्यों के पास फिल्मों के रिलीज होने से उनमें कटौती करने और उन्हें प्रमाणित करने के लिए जरुरी योग्यता नहीं है.
उन्होंने यहां 11 वें चेन्नई अंतराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में प्रश्नोत्तरी सत्र में कहा, हो सकता है कि वे सिनेमा पसंद करते हों लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे सिनेमा का मूल्यांकन करने के पात्र हैं. हसन सैकड़ों तमिल और हिंदी एवं अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया है.