मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने आज पाकिस्तानी पार्श्वगायक अदनान सामी की तलाकशुदा पत्नी सबा गलाद्री की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्होंने उपनगरीय अंधेरी में इस गायक के दो फ्लैटों में रहने की अनुमति मांगी थी.
अदालत उच्च न्यायालय की एकल पीठ द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ सबा की अपील की सुनवाई कर रही थी. इस आदेश में अदालत ने पारिवारिक अदालत के उस फैसले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया, जिसमें सामी और उनकी वर्तमान पत्नी रोया फराबी को लोखंडवाला कॉम्पलेक्स के ओबरॉय गार्डन में 13वीं और 14वीं मंजिल पर बने दो फ्लैटों में जाने की अनुमति दी गई थी.
सामी ने निजी तौर पर अदालत को बताया कि वह इन दोनों फ्लैटों को छोड़ नहीं सकते क्योंकि उनके पास रहने की कोई और जगह नहीं है. इसके अलावा सामी ने यह भी कहा कि वे सबा को उनके घर में रहने की अनुमति नहीं दे सकते क्योंकि इन फ्लैटों को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने विदेशी मुद्रा विनिमय अधिनियम के तहत जब्त कर रखा है. और उनकी अपील अभी विदेश मंत्रलय के पास लंबित पड़ी है.