मुंबई : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन समलैंगिक संबंधों को अवैध ठहराने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर संशय में हैं कि यह देश को किस दिशा में लेकर जाएगा.बच्चन ने कहा कि उन्हें पता है कि समलैंगिकता पर ताजा फैसले पर राष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चाएं और बहस हो रही हैं.
बच्चन ने अपने ब्लाग पर लिखा कि उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाया है कि समलैंगिकता अपराध है और इससे उन लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है जो अब तक अपनी पसंद से अपने जीवन को आगे बढाते थे और मानवाधिकारों के तहत अपनी पसंद चुनते थे. मुझे आश्चर्य है कि यह किस दिशा में लेकर जाएगा. इससे पहले कल आमिर खान, करन जौहर, जान अब्राहम जैसे बालीवुड कलाकारों ने शीर्ष अदालत के फैसले की आलोचना की थी.