मुंबई : बिग बॉस के घर के सदस्यों ने वह बात सोची भी नहीं होगी वो उनके साथ जल्द होने जा रही है. अगर सूत्रों पर यकीन करें तो बिग बॉस के घर की एक पुरानी और दिलकश सदस्य लौट रही है. यह सदस्य कोई और नहीं इंटरनेशनल पोर्न स्टार और बॉलीवुड स्टार सनी लियोन हैं. वे घर में चल रहे टास्क के लिए एंट्री करेंगी और कुछ समय के लिए बिग बॉस के घर में रहेंगी.
इस दौरान घर के पुरुष प्रतिभागी सनी लियोन को रिझाते नजर आएंगे. इस एपिसोड को गुरु वार को एयर किया जाएगा. सनी की नई फिल्म जैकपॉट 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसी बहाने वे फिल्म का प्रमोशन भी कर जाएंगी और उन्हें उसी घर मे जाने का वापस मौका मिल जाएगा. गौरतलब है कि बिग बॉस-5 के जरिये सनी लियोन भारतीय दर्शकों के बीच पहुंची थीं और उसके बाद से उन्हें पीछे मुड.कर देखने का मौका नहीं मिला है.