वाल्ट डिज्नी स्टूडियो ने अपनी आगामी फिल्म ‘खूबसूरत’ के निर्माण की घोषणा कर दी है. इसके लिए उसने अभिनेता- निर्माता अनिल कपूर और रिया कपूर के साथ हाथ मिलाया है. ‘खूबसूरत’ का निर्देशन जाने-माने विज्ञापन फिल्म निर्माता एवं लेखक शशांक घोष करेंगे और सोनम कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगी.
डिज्नी यूटीवी की वरिष्ठ कला स्टूडियो निर्देशक रिचा पाठक ने कहा, हम लंबे समय से ऐसी पठकथा का इंतजार कर रहे थे जो डिज्नी के मूल्यों के अनुरूप हो और हम ‘खूबसूरत’ को चुनकर खुश हैं. हम इस बेहतरीन फिल्म के लिए अनिल कपूर फिल्म कंपनी के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. फिल्म में किरण खेर, रत्ना पाठक शाह और आमिर रजा हुसैन की भी मुख्य भूमिकाएं होंगी. फिल्म के 2014 के मध्य में रिलीज होने की उम्मीद है.