अदाकारा दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड की फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ छोड़ने का मलाल नहीं है और उनका कहना है कि छोटी लेकिन किसी महत्वपूर्ण भूमिका की पेशकश होती है, तो वह पश्चिम की फिल्में कर सकती हैं. दीपिका को ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ की पेशकश हुई थी, लेकिन ‘रामलीला’ से जुड़ी प्रतिबद्धताओं के कारण वह यह फिल्म नहीं कर पायी थी.
दीपिका ने कहा, ‘मुझेइसका मलाल नहीं है. मुझेयहां पर ‘रामलीला’में काम करना था, बीच में इसे छोड़ नहीं सकती थी. मेरी पहले प्रतिबद्धता यहां है. फिल्म रामलीला को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, मुझेअच्छा लग रहा है. मेरी मेहनत रंग लायी. अदाकारा हॉलीवुड में भले ही खाता नहीं खोल पायी हो, लेकिन अच्छी भूमिका मिलती है तो वह उसे स्वीकार कर सकती हैं.