27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपशब्द मामला: रेमो को जमानत मिली, बोले सच सामने आएगा

पणजी: गोवा की एक बाल अदालत ने गायक रेमो फर्नांडीज को उनके बेटे की कार से टकराकर घायल हुई नाबालिग लडकी को कथित रुप से अपशब्द कहने के मामले में आज अग्रिम जमानत दे दी. अदालत ने कहा कि गायक के सबूत के साथ छेडछाड करने की कोई आशंका नहीं है. न्यायाधीश वंदना तेंदुलकर ने […]

पणजी: गोवा की एक बाल अदालत ने गायक रेमो फर्नांडीज को उनके बेटे की कार से टकराकर घायल हुई नाबालिग लडकी को कथित रुप से अपशब्द कहने के मामले में आज अग्रिम जमानत दे दी. अदालत ने कहा कि गायक के सबूत के साथ छेडछाड करने की कोई आशंका नहीं है. न्यायाधीश वंदना तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आवेदनकर्ता की ओर से सबूत के साथ छेडछाड करने से संबंधित चिंता अनुचित है और अगर ऐसा प्रयास होता है तो जमानत रद्द किए जाने का मामला बनेगा.”

आरोप है कि 62 वर्षीय गायक ने गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नाबालिग लडकी को अपशब्द कहे. अस्पताल में बच्ची का उपचार चल रहा था जो रेमो के बेटे की कार से कथित तौर पर टकराकर घायल हो गई थी. रेमो ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मुझे न्यायपालिका में पूरा विश्वास है और मैं जानता हूं कि सच जल्द सामने आएगा.” उनको कल से दस दिन तक जांच अधिकारी के सामने सुबह 10 बजे से एक बजे तक पेश होने का भी निर्देश दिया गया है. अदालत ने उन्हें 50 हजार रुपये का जमानती मुचलका भरने और इस मामले में आरोप पत्र दायर होने तक अपना पासपोर्ट जमा कराने का भी आदेश दिया है.
सामाजिक कार्यकर्ता एरेस रोड्रिग्स ने गोवा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में 17 साल की लडकी से कथित रुप से अपशब्द कहने के लिए रेमो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जहां लडकी को पिछले साल दो दिसंबर को रेमो के बेटे जोहान द्वारा चलाई जा रही कार से कथित रुप से टकराने के बाद भर्ती कराया गया था. पिछले महीने रेमो ने इस मामले में गोवा बाल अदालत से अग्रिम जमानत मांगी थी. जमानत याचिका में गायक ने दावा किया था कि वह निर्दोष है और उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है. अदालती आदेश में यह भी सवाल किया गया कि रेमो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने से पुलिस को क्या हासिल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें