राकस्टार रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के अफेयर की चर्चा जोरों पर है, पर दोनों अपने रिश्तों के बारे में कहने से बच रहे हैं. हाल ही में रणबीर से कैटरीना के बारे में पूछने पर उन्होंने पत्रकार के साथ बदतमीजी की. गुस्से में रणबीर ने एक पत्रकार से कहा था, ‘माइंड योअर ओन बिजनेस’. इस बार तो रणबीर ने हद ही कर दी.
रणबीर अपनी कार से उतरे और कैमरा छीन लिया. जाते-जाते रणबीर ने कहा कि अपने बॉस को कहना कि कैमरा सुबह आकर मेरे घर से ले जाए. रणबीर की यह हरकत देख सभी दंग रह गए. बाद में न्यूज चैनल ने रणबीर के घर से अपना कैमरा मंगाया. स्टार होने की कीमत तो चुकानी पड़ती है, लेकिन रणबीर को अपने गुस्से पर काबू रखना सीखना होगा.