फिल्म आशिकी 2 की सुपरहिट जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच लव अफेयर है ऐसा सुनने में आया था, पर इस बात का खंडन आदित्य ने करते हुए कहा है कि उन दोनों के बीच कुछ नहीं है.
आदित्य ने मीडिया से बातचीत में कहा, "जब भी मैं कहीं जाता हूं, सब मुझसे श्रद्धा के बारे में ही सवाल करते हैं. मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं सिंगल हूं और उसके साथ डेटिंग नहीं कर रहा हूं, वो मेरी सिर्फ एक अच्छी दोस्त है." आदित्य ने आगे कहा, "प्रोफेशनल लेवल पर आने के बाद चीजें बदल जाती हैं. अब मुझे और काम करना है और जाहिर है उसके लिये ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलना जुलना होगा और तभी ज्यादा से ज्यादा लोग मुझे पहचानेंगे, लेकिन ऐसे में जब कोई इस प्रकार के इश्यू बनाकर सवाल करता है तो मुझे गुस्सा आता है. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैं बहुत खुश हूं और उसके लिये भगवान का शु्क्रिया अदा करता हूं."