सिंगापुर : फिल्म निर्माता शेखर कपूर का कहना है कि वह अपनी ताजातरीन फिल्म ‘पानी’ का काम पूरा करने के बाद भारत और चीन पर एक फिल्म बनाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. पानी 2015 के शुरु में रिलीज करने की योजना है.
कपूर ने कहा, ‘‘पानी के बाद, मैं भारत और चीन पर एक फिल्म करने की सोच रहा हूं.’’ इस सप्ताह यहां हुई एशिया टीवी फोरम एंड मार्किट कांफ्रेस से इतर शेखर ने कहा, ‘‘अगर मेरे पास कोई अच्छा प्रोजेक्ट आता है तो मुझे उसे करके खुशी होगी. मुझे भारत और चीन पर फिल्म बनाने का प्रस्ताव कई बार दिया जा चुका है.’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह सोचकर हैरानी होती है कि भारत और चीन ने मिलकर आज तक एक भी फिल्म नहीं बनाई है.’’
उन्होंने इस तरह की फिल्म के लिए सिंगापुर को एक बेहतरीन लोकेशन बताते हुए कहा कि सिंगापुर फिल्म निर्माताओं को बहुत सी रियायतें देता है इसलिए यहां फिल्म बनाना आरामदायक रहता है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए शेखर ने भारत और चीन की जनता की कई साझा विशेषताओं का जिक्र करते हुए हनुमान का जिक्र किया.