मुंबई : बॉलीवुड की हॉट जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपना नया आशियाना ढूंढ लिया है. खबरों के अनुसार पिछले कुछ समय से मुंबई के बांद्रा इलाके में रह रही इस जोड़ी ने 48 करोड़ रुपये में नया घर खरीदा है. खास बात यह है कि सैफीना का नया घर उनके पुराने घर के ठीक सामने है.
सूत्रों के मुताबिक सैफ का नए घर का हर फ्लोर 3बीएचके का है. यह 3000 फीट में फैला हुआ है. इसके एक फ्लैट की कीमत करीब 12 करोड़ है और इस तरह से मकान की कुल कीमत 48 करोड़ हुई. बताया जाता है कि करीना अपने मन मुताबिक घर को सजाना चाहती हैं, उन्हें अपने घर के बाहर एक स्विमिंग पुल, एक गार्डन, एक लाइब्रेरी, एक जिम व एक बड़ी सी छत चाहिए.
सूत्रों ने बताया कि साल 2014 तक जैसे ही उनका नया आशियाना बनकर तैयार हो जाएगा, ये दोनों नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे और पुराने घर को किराए पर दे देंगे.