मुंबई:तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘बुलेट राजा’ धमाकेदार प्रचार के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में नाकामयाब रही. फिल्म का वीकेंड रिस्पॉन्स काफी ठंडा रहा पिछले महीने बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की ‘राम-लीला’ को छोड़ बाकी बचीं लगभग सभी फिल्में कमाई करना तो दूर, अपनी लागत तक भी नहीं बटोर पाईं.
पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में आई तिग्मांशू धूलिया की सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर मेगाबजट फिल्म ‘बुलेट राजा’ से इंडस्ट्री ने कुछ ज्यादा ही आस लगा ली थी, लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर ‘बुलेट राजा’ जब पहले दिन इक्का-दुक्का थिएटरों को छोड़ सिनेमाघरों में हाउसफुल तक नहीं हो पाई, तो एहसास हो गया ‘बुलेट राजा’ बॉक्स-ऑफिस पर गर्मी नहीं ला पाएंगे.फिल्म के लिए ये हफ्ता भी चुनौती भरा होने वाला है क्योंकि प्रभुदेवा की फिल्म ‘आर राजकुमार’ इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुक्ता को देखने के बाद बुलेट राजा की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.
फिल्म में सैफ ने अपने एक्शन अंदाज को बखूबी निभाया है. सोनाक्षी और सैफ की जोड़ी भी खूब जंच रही है. फिल्म में उत्तर प्रदेश की गुंडागर्दी और माफिया की कहानी बयां की गई है.