लंदन : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को यहां एक साप्ताहिक पत्रिका द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में लगातार चौथी बार विश्व की सबसे सेक्सी एशियाई महिला के खिताब से नवाजा गया है.
कैटरीना ने प्रियंका चोपड़ा, टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी और दीपिका पादुकोण को करीबी मुकाबले में मात दी. कैटरीना ने ‘एशिया की शीर्ष 50 सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची’ में पहला स्थान हासिल किया जबकि प्रियंका दूसरे, दृष्टि तीसरे तथा दीपिका चौथे स्थान पर रहीं. कैटरीना की अगामी फिल्म (धूम थ्री:बैक इन एक्शन) जल्द रिलीज होने वाली है.