मुंबई : खबर है कि नृत्य निर्देशक से फिल्म निर्देशक बने प्रभुदेवा एकता कपूर के लिए एक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं.इस मामले से जुड़े करीबी सूत्रोंके अनुसार, ‘‘हमने प्रभुदेवा को साइन किया है, क्योंकि वह एक सफल और कुशल निर्देशक हैं.
वह हमारे लिए एक फिल्म बनाएंगे.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म के विषय और कलाकारों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन यह एक मनोरंजक फिल्म होगी. इस बीच, कुछ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में नए कलाकारों को मौका दिए जाने की संभावना है.