जोधपुर : वर्ष 1998 में काले हिरणों के शिकार के मामले में गवाहों द्वारा पहचाने जाने के लिए बचाव पक्ष ने फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और तब्बू को सोमवार को यहां की एक अदालत में पेश किया. गवाह पूनम चांद से जब बचाव पक्ष जिरह कर रहा था, तो चांद ने सोनाली को पहचानने से इनकार कर दिया. दूसरी अभिनेत्री के बारे में उन्होंने कहा, वह तब्बू की तरह दिखती हैं.
सीजेएम (जोधपुर) चंद्रकला जैन ने इसके बाद मामले को मंगलवार तक स्थगित कर दिया. इन दोनों के अलावा अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान और सोनम भी इस मामले में आरोपी हैं.