फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में धूम्रपान के दृश्यों पर प्रतिबंध की तरह फिल्म जगत को बिना हेलमेट के दुपहिया गाड़ियों पर दो लोगों को दिखाने पर रोक लगाने को कहा गया है.केरल परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त रिशिराज सिंह ने इस संबंध में मलयालम फिल्म संगठनों और फिल्म प्रमाणन बोर्ड को एक पत्र लिखा है.
सूत्रों के अनुसार सिंह ने कहा है कि बिना हेलमेट के दुपहिया चालकों को दिखाने से दर्शकों को खराब संकेत जाएगा.उन्होंने कहा है कि इस तरह के दृश्यों से सड़क सुरक्षा कानूनों को नुकसान पहुंचता है.सिंह ने रेखांकित किया कि हॉलीवुड की फिल्मों में कभी भी दुपहिया चालकों को बिना हेलमेट के नहीं दिखाया जाता.