साल 2015 अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. इस साल कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई जिसने अपनी बोल्डनेस के कारण खूब सुर्खियां बटोरी. फिर चाहे वो मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ हो या फिर विशाल पंड्या की फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की. इन फिल्मों की वजह से कई सितारे चमके तो कई अपने दर्शकों की आलोचना के शिकार भी हुए. लेकिन जो भी हो इन फिल्मों ने वर्ष 2015 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बॉक्स ऑफिस की हिट सूची में शामिल हो गई. जानें कौन सी हैं वे फिल्में…
1. हेट स्टोरी 3
विशाल पंड्या की फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म में जरीन खान, डेजी शाह, शरमन जोशी और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में बोल्ड कंटेंट परोसे गये थे. जरीन और डेजी दोनों ने ही सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दोनों के बोल्ड किरदार ने दर्शकों को हैरान जरुर किया. फिल्म की एक और हैरानी की बात यह रही कि इस फिल्म में शरमन जोशी ने भी बोल्ड सीन्स किये. शरमन पहली बार इस तरह की फिल्म में दिखाई दिये. करण ने इसी साल बिपाशा बसु के साथ फिल्म ‘अलोन’ से डेब्यू किया था. करण टीवी सीरीयल्स का एक जाना पहचाना नाम हैं.
2. कैलेंडर गर्ल्स
मधुर भंडारकर अपनी फिल्मों में ‘हटकर’ स्टोरी दिखाने के लिये मशहूर हैं. फिल्म में पांच लड़कियों के ग्लैमरस लुक को दिखाया गया था. फिल्म में भंडारकर ने आकांक्षा पुरी, अवानी मोदी, कायरा दत्त, रूही सिंह और सतरूपा पेने को लॉन्च किया था. फिल्म में फैशन से जुड़े तथ्यों को सामने लाया गया था जिसमें इन अभिनेत्रियों ने बोल्ड किरदार निभाया था.
3. भाग जॉनी
शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भाग जॉनी’ में मंदना करीमी के बोल्ड अंदाज ने सबको हैरान कर दिया. फिल्म में कुणाल खेमू और उर्वशी रौतेला भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ने अपनी बोल्डनेस के कारण भी सुर्खियां बटोरी.
4. कुछ कुछ लोचा है
सनी लियोन की फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ के एक गाने ‘पानी वाला डांस’ ने खासा सुर्खियां बटोरी. फिल्म में टीवी अभिनेता राम कपूर के साथ रोमांस करती नजर आई थी. फिल्म में दोहरे सेंस वाले डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया था.
5. हंटर
अभिनेता गुलशन देवैया और अभिनेत्री राधिका आप्टे की फिल्म ‘हंटर’ में एक अलग विषय की कहानी को परोसा गया. फिल्म में बोल्ड कंटेट की भरमार थी. फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया था.