‘बिग बॉस 9’ में नजर आनेवाली मॉडल-अभिनेत्री मंदना करीमी की फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में बोल्ड कंटेट की भरमार है. वहीं अब खबरें आ रही है कि मंदना अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में उनके संग रोमांस करती नजर आ सकती हैं. बिग बॉस को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.
‘बिग बॉस 9’ में सलमान कई बार मंदना को सपोर्ट करते नजर आये हैं. मंदना का ठीक से हिंदी बोलना नहीं आता है. घर में मंदना कई बार अपनी हिंदी को लेकर भी टारगेट हुई है क्योंकि बिग बॉस के घर में अंग्रेजी बोलना मना है इसी कारण मंदना बोलना कुछ चाहती हैं बोल कुछ और ही देती हैं. वैसे कई लोगों ने मंदना को एक दमदार घर को दमदार प्रतिभागी बताया है.
‘सुल्तान’ के लिए इससे पहले परिणिति चोपड़ा और कंगना रनौत के भी नाम सामने आ चुके हैं. लेकिन बात नहीं बन पाई. अब मंदना के नाम के कयास लगाये जा रहे हैं. फिलहाल मंदना घर के अंदर है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में मंदना अपनी महर लगा पाती हैं नहीं. सलमान फिल्म में एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं.