बॉलीवुड की नई और बिंदास अभिनेत्री सन्नी लियोन का कहना है कि उनकी अगली फिल्म जैकपॉट पारिवारिक फिल्म है और उसे सेंसर करने की जरूरत नहीं है. खबर है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक गाने एगजैक्टली पर पाबंदी लगाई है. फिल्म में सन्नी ने कुछ बोल्ड दृश्य भी दिए हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल फिल्म जिस्म 2 से भारतीय मूल की कनाडायी अभिनेत्री सन्नी लियोन ने बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की थी. कैटरीना कैफ को लेकर फिल्म बूम बनाने वाले निर्देशक कैजाद गुस्ताद जैकपॉट बना रहे हैं. अपनी फिल्म को डिफेंड करते हुए सन्नी ने कहा कि उनकी फिल्म ए सर्टिफिकेट वाली फिल्म नहीं है. गोवा में फिल्मायी गई इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और सचिन जोशी भी काम कर रहे हैं. यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी.