बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री ईशा गुप्ता गोरी तेरे प्यार में के आयटम नंबर से बेहद खुश हैं. ईशा ने कहा कि धत तेरी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
मुझे खुशी है कि मुङो कुछ ऐसे आयटम नंबर मिल रहे हैं. मैंने अभी हाल ही में हमशक्ल की शूटिंग पूरी की है. हम लोग इस फिल्म का दूसरा शेडयूल जल्द ही शुरू कर देंगे. अभी मैं आयटम नंबर नहीं करूंगी. जून के बाद मैं नयी फिल्म में काम करने जा रही हूं.