बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता ने इन दिनों अभिनय से छुट्टी ले रखी है. लारा दत्ता अपने डिजाइनिंग के शौक को पूरा वक्त दे रही हैं. पिछले दिनों दिल्ली में उनकी साड़ियों के नए संग्रह की लॉन्चिग हुई. इस मौके पर लारा दत्ता ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड को लगातार दस साल दिए.
डिजाइनिंग उनका शौक है और वह इसे वक्त देना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि बनारसी और पारंपरिक किस्म की साड़ियों को नए वक्त के मुताबिक ढालना जिससे युवतियां उसे पसंद कर सकें उन्हें अच्छा लग रहा है. गौरतलब है कि वर्ष 2011 में महेश भूपति से विवाह के बाद से लारा दत्ता ने फिल्मों में काम करना काफी हद तक बंद कर दिया है.