साल की अंतिम बड़ी फिल्म सस्पेंस बढ़ाती जा रही है. पहले आमिर खान के फिल्म में रोल को लेकर सस्पेंस बताया जा रहा था. इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक सिनेमा के इतिहास में पहली बार आदित्य चोपड़ा और आमिर खान फिल्म की मार्केटिंग के लिए कुछ नया करने जा रहे हैं.
हिंदी फिल्में रिलीज होने से पहले संगीत की मार्केटिंग पर मोटी रकम खर्च करती हैं, गानों का प्रचार भी जोरशोर से किया जाता है. बहरहाल इस साल की सबसे बड़ी फिल्म धूम-3 ट्रेंड को तोड़ते हुए अपना एक भी गाना नहीं दिखाने वाली. फिल्म का कोई भी गीत टीवी, इंटरनेट या किसी भी प्रमोशनल मंच पर नहीं दिखाया जायेगा सिर्फ एक टाइटल ट्रैक को छोड़कर. इसके बजाय यशराज दर्शकों के लिए गानों के टीजर दिखायेंगे, जो कि 30 सेकेंड के होंगे. फिल्म के गाने पूरे सिर्फ सिनेमाघरों में ही देखने को मिलेंगे. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी.