रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ का नया गाना ‘टुकुर-टुकुर’ रिलीज हो गया है. इस गाने में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन नजर आ रहे हैं. गाने में चारों कलाकार बिंदास होकर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. इस पार्टी सॉन्ग को देखकर आप भी झूमने लगेंगे. फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
रोहित अपनी फिल्मों में शानदार गाडियों का इस्तेमाल जरूर करते हैं. इस गाने में भी गाडियां बैकग्राउंड में सजी हुई है. काजोल और कृति चटक गुलाबी रंग की साड़ी में गजब ढा रही हैं और शाहरुख और वरुण का भी ड्रैसप शानदार है. इससे पहले रिलीज हुए फिल्म के गानों का दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. वरुण ने इस गाने के लिंक को अपने फैंस के लिए साझा किया है.
इस गाने को म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. वहीं इस गाने को अपनी आवाज दी है अरिजीत सिंह, नेहा कक्कर, कनिका कपूर, नकाश अजीज और सिद्धार्थ महादेवन ने.