कोलकाता निर्देशक सृजित मुखर्जी की फिल्म ‘ जातीश्वर’ को बंगाली फिल्म जगत से चौतरफा प्रशंसा मिल रही है.संगीतकार और गीतकार कबीर सुमन ने ‘जातीश्वर’ को 19वीं सदी का माहौल दिखाने की ईमानदार कोशिश बताया है. यह फिल्म 1967 की क्लासिक फिल्म ‘एंटनी फिरिंगी’ पर आधारित है.
सुमन ने कहा, ‘‘ सृजित एंटनी फिरिंगी की शैली चुन सकते थे क्योंकि उनके पास प्रसेनजीत जैसा स्टार था जो एंटनी की भूमिका निभा सकता था। वह रीमेक इस दौर में ऐसा कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सृजित एक बुद्धिमान निर्देशक हैं जो दर्शकों की नब्ज पहचानते हैं लेकिन कला के प्रति ईमानदार रहते हैं.’’