मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा है कि वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में उनके बेटे को बरी किये जाने से उनको खुशी और राहत की अनुभूति हो रही है.बंबई उच्च न्यायालय ने करीब 13 वर्ष पुराने मामले में कल 49 वर्षीय अभिनेता को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था. इस साल मई में एक सत्र अदालत ने अभिनेता को दोषी ठहराते हुए उन्हें पांच वर्ष की जेल की सजा सुनायी थी.
सलीम खान कहा ‘सब लोग खुश हैं…जो भी भावनात्मक रुप से सलमान के करीब है, वह खुश है. मैं खुश हूं और राहत महसूस कर रहा हूं.’ बॉलीवुड के दिग्गज पटकथा लेखक ने कहा ‘लोग कह रहे हैं कि वह बस ऐसे ही टहलते हुए इस बाधा को पार कर गये…वह कुछ दिनों तक जेल में रहे. उन्होंने इस मामले में करीब 20-25 करोड रुपये खर्च किये. इसके अलावा उस तनाव का क्या जिसका सामना उसने और हम लोगों ने इस दौरान किया.’
उपनगरीय बांद्रा में 28 सितंबर, 2002 को सलमान की कार एक दुकान में घुस गयी थी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी और चार अन्य लोग घायल हो गये थे.