मलयालम और तमिल फिल्मों में एक के बाद एक लगातार कई सफल फिल्मों में अभिनय करने वाली रूपा मंजरी अपनी आगामी फिल्म में एक मजदूर की भूमिका में नजर आयेंगी. रूपा ने कहा कि वह तमिल फिल्म ‘शिवाप्पु’ में एक मजदूर की भूमिका में दिखाई देंगी.
फिल्म में उनके साथ नवीन चंद्र ने अभिनय किया है. इस फिल्म का निर्देशन सत्यशिव ने किया है. फिल्म का काम पूरा हो गया है और इसके जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा रूपा डीके द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘इल्ला आनुलम इरक्कु’ में भी अभिनय का जलवा बिखेरेंगी, जिसमें वह एक शहरी लड.की की भूमिका में नजर आयेंगी.