मुबंई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने चेन्नई के बाढ़ पीडि़तों के लिए सहायता का हाथ बढाया है. शाहरुख ने चेन्नई बाढ़ पीडितों के लिए 1 करोड़ रुपये दान किये हैं. सोशल साइट ट्विटर पर #SRKDonates1crToChennai ट्रेंड में है. किंग खान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये दान किये हैं.
शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ का प्रमोशन कर रहे हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन ने मुख्य भूमिका निभाई है. वहीं फिल्म की टीम जल्द ही चेन्नई जाने की योजना बना रही है ताकि वे बाढ़ पीडितों की हरसंभव मदद कर सकें.