क्या कृष 300 करोड़. रुपये कमाने वाली फिल्म बनेगी? रितिक रोशन की कृष 3 बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है. पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान स्टारर चेन्नई एक्सप्रेस के नाम था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड. रुपये की कमाई की थी.
चेन्नई एक्सप्रेस ने वर्ष 2009 में आयी आमिर खान की थ्री इडियट्स का रिकॉर्ड तोड़ा था जिसने 202 करोड़की कमाई की थी. तीन सालों तक उसका रिकॉर्ड कायम रहा था. एक नवंबर को रिलीज हुई कृष 3 ने 16 नवंबर तक 231 करोड. रुपये की कमाई की है और सिलसिला अभी जारी है.